शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. इंसान को जिंदगी ने कम गम नहीं दिए होंगे की मौत मिलने के बाद भी एक अदद सम्मान नसीब नहीं हो सका है. दरअसल, शहर में एक शव को मौत के बाद भी एंबुलेंस नसीब नहीं हुई. पुलिस के सामने लाश ठेले पर पड़ी रही.

हैरानी की बात ये रही कि पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन पोस्टमार्टम सेंटर पहुंचनाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम नहीं कर पाई. रिक्शे पर ही शव रखा मिला. इसका वीडियो किसी सज्जन ने बना लिया, जो LALLURAM.COM के हाथ लग गया.

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे के आस-पास गंज इलाके के तेलघानी नाका के पास भारत माता कॉम्प्लेक्स के सामने शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. मृतक की शिनाख्त कमलेश कुर्रे उम्र 30 वर्ष हुई है. मृतक कमलेश कुर्रे भिक्षा मांग कर जीवन यापन करता था.

कोतवाली थाना सीएसपी अविनाश ठाकुर ने कहा कि तेलघानी नाका इलाके में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेजा गया था

उन्होंने कहा कि शव को ठेले से धकेलकर ले जाने की जानकारी नहीं है. युवक का शव रिक्शा पर पहले से रखा हुआ था. गंज थाने में (CrPC) की धारा 174 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला