मुंबई. दिग्गज एक्टर Shammi Kapoor का आज 14 अगस्त को डेथ ऐनिवर्सरी है. आज ही के दिन उन्होंने साल 2011 में आखिरी सांस ली थी. जब भी Shammi Kapoor का नाम आता है, तो उनका गाना याहू चाहे कोई मुझे जंगली कहे याद आ जाता है. Shammi ने गीता बाली को बहुत प्यार किया था. इतना ही नहीं गीता से शादी करने के लिए शम्मी ने बहुत पापड़ भी बेले थे.

मीडिया के मुताबिक, फिल्म रंगीन रातें की शूटिंग के दौरान शम्मी कपूर को गीता से प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज कर दिया. लेकिन गीता ने शादी से इंकार कर दिया था. फिर जब कुछ समय बाद जब गीता को प्यार का एहसास हुआ, तो उन्होंने शम्मी को कहा कि वह उनसे अभी इस वक्त शादी करेंगी, नहीं तो शादी कभी नहीं हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें- Rishabh Pant ने तोड़ा Mahendra Singh Dhoni का ये रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर पूरे किए …  

इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली. इतना ही नहीं जब गीता के पास सिंदूर नहीं था, तो उन्होंने शम्मी कपूर को लिप्स्टिक दी और लिप्स्टिक से Shammi Kapoor ने गीता की मांग भरी. गीता और शम्मी ने अगस्त 1955 में शादी की थी. शम्मी और गीता के 2 बच्चे थे.

दोनों कुछ साल ही एक-दूसरे के साथ रहे कि फिर शादी के 10 साल बाद गीता को स्मॉल पॉक्स हो गया और 1965 में उनका निधन हो गया. गीता के निधन के बाद से Shammi Kapoor टूट गए थे और इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ने लगा.

परिवार ने कहा दूसरी शादी करने के लिए

बता दें कि परिवार ने जब Shammi Kapoor की हालत देखते हुए, उन्हें दूसरी शादी करने को कहा तो वह नीला देवी को अपनी पत्नी बनाने के लिए तैयार हो गए. हालांकि उन्होंने शादी से पहले नीला के सामने एक शर्त रखी थी. Shammi Kapoor ने नीला से कहा था कि वह शादी के बाद बेबी नहीं करेंगी और उनके दोनों बच्चों की परवरिश ही बतौर मां करेंगी. नीला ने शम्मी की इस बात को मान लिया और शादी के बाद नीला ने न सिर्फ शम्मी का बल्कि बच्चों का भी पूरा ध्यान रखा.

इसे भी पढ़ें- Ajay Devgn की अपकमिंग फिल्म Bhuj- The Pride of India हुई LEAK, मेकर्स को लगा झटका … 

लोगों ने किया था चैलेंज

लोगों ने नीला और शम्मी की शादी के बाद कमेंट किया था, कि ये शादी 2 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी, लेकिन नीला ने उन्हें चैलेंज किया और अपनी पूरी जिंदगी शम्मी के साथ रहीं. नीला ने कहा था, शादी के बाद मैं एक भी रात अपने पैरेंट्स के घर नहीं रही. मैंने कभी शम्मी जी को अकेला नहीं छोड़ा था.