बालको। बालको क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया। लोगों ने बालको प्रबंधन और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. घंटों बाद मृतका के परिजनों को 50 हजार की तात्कालिक सहायता राशि मुहैया कराए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ.
यह घटना दोपहर 11-12 के आसपास उस वक्त की है जब रिस्दा में रहने वाली चमारिन बाई अपने घर से निकल कर बैंक जा रही थी। जिसे परसाभाटा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.
बालको के लिए कोयला लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके गुजरने पर समय-समय पर लोगों ने नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ट्रेलर चालक ने बालको थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस जांच में जुट गई है.