महासमुंद। आकाशीय बिजली गिरने से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गई. वहीं दूसरा घायल  हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्तपाल महासमुंद भेजा गया.

मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला छिंदौली में दोनों छात्र खेल रहे थे. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. तीसरी कक्षा के छात्र कीर्तन यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद भेजा गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी ने घटना को दुःखद बताते हुए छात्र दुर्घटना बीमा के तहत मृतक के परिवार को 1 लाख और घायल छात्र के परिजनों को 50 हजार की मुआवजा राशि दिलाने की बात कही.