रायपुर. मरवाही में टीआई की पिटाई से मौत के मामले में तत्काल कार्रवाई के आदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए है.
मां महामाया रतनपुर दर्शन करने गए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी व कार्यकर्ताओं से चर्चा की. मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने मरवाही थाने में पुलिस की पिटाई से भाजपा नेता चंद्रिका तिवारी के मौत के सवाल पूछा तो उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश ने व साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कराई कराने की बात कही. बता दे कि जमीन विवाद के मामले में मरवाही के बीजेपी नेता चंद्रिका तिवारी की संदेहास्पद मौत हो गई और परिजनों ने ये आरोप लगाया कि ये मौत टीआई की पिटाई से हुई है. वहीं पुलिस ने पिटाई से इनकार किया था.
वहीं इस मामले में अमित जोगी ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर टीआई पर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. इसको लेकर उन्होंने एक पत्र भी ट्वीट किया है.
@tamradhwajsahu0 जी – @मरवाही में एक निर्दोष की पुलिस हिरासत में मौत हो चुकी है।आपका शासन @CGgovt मौन है।जनाक्रोश बड़ रहा है।अनुरोध है कि आप पीड़ितों को न्याय दिलाने तत्काल कार्यवाही करेंगे।@jantacongressj @ajitjogi_cg pic.twitter.com/Q3U7P8vo3u
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) April 9, 2019
ये है पूरा मामला
बीजेपी नेता को टीआई ने घंटों भूखे रखकर की पिटाई, मौत के बाद मचा बवाल