रायपुर. कांग्रेस के पूर्व पार्षद और सिविल लाइन के  ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रा बेहरा की सड़क हादसे में मौत हो गई है. चंद्रा बेहरा गुरु गोविंद सिंह वार्ड से दो बार पार्षद और एमआईसी सदस्य भी थे. पिछली बार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने की वजह से उन्हें टिकट नहीं दी गई थी.

वे सोनानी परिवार के विवाह समारोह में शामिल होने के  लिए ओड़ीसा जा रहे थे. वे स्कॉर्पियो से जा रहे थे. लेकिन रास्ते में सुबह 3 बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर भवानीपट्टन में पुल के नीचे गिर गई. गाड़ी में सात लोग सवार थे जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हैं.

चंद्रा बेहरा के साथ दूल्हे के पिता सोहन सोनानी की भी मौत हो गई. उनका पोस्टमार्टम वहीं कर दिया गया. उनकी बॉडी को परिजन रायपुर लेकर आ रहे हैं. ंकांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.