कानपुर. जिंदगी और मौत के बीच पिछले पांच दिन से जूझ रहे आईपीएस सुरेंद्र दास ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. रीजेंसी अस्पताल में आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गई थी. शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. एक पैर में ब्लड की सप्लाई नहीं हो रही थी.

रीजेंसी अस्पताल में भर्ती सुरेंद्र दास की स्थिति जानने शनिवार को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह करीब एक घंटे तक रुके थे. उन्होंने सुरेंद्र दास परिजनों से बात की थी. रीजेंसी अस्पताल के सीएमएस राजेश अग्रवाल ने बताया था कि आईपीएस सुरेंद्र दास की किडनी और लीवर ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया था.

बता दें कि आईपीएस सुरेंद्र दास ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया था. सुसाइड नोट में आईपीएस अधिकारी ने पारिवारिक कारण और निजी तनाव का हवाला दिया है.  पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच और हैंडराइटिंग से मैच के लिए भेजा गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पत्नी के साथ झगड़े की बात सामने आई थी.

आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले है. वो 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उनके इस कदम ने पूरे महकमे को चौंका दिया है.