संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक बारहसिंगा की मौत हो गई है. इसे कान्हा नेशनल पार्क से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लाया गया था. वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. प्रोजेक्ट बारहसिंघा के तहत कान्हा नेशनल पार्क से दो खेप में 37 बारहसिंघा लाए जा चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक मृत मादा बारहसिंघा 3 से 4 महीने की गर्भवती बताई जा रही है. जांच के बाद मृत मादा बारहसिंघा के दाएं कंधे में गहरे घाव मिले है. घाव में हुए संक्रमण के चलते मौत होना माना जा रहा है. प्रोटोकॉल के अनुसार बारासिंघा और गर्भ को जलाया गया.

भोपाल नगर निगम ने एक दिन में जुटाए 10 करोड़ 85 लाख, राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए जमा कराया पैसा

बता दें कि कान्हा राष्ट्रीय पार्क से 37 बारहसिंगा को हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया गया था. 26 मार्च को 19 बारहसिंगा लाये गए थे. 7 मई को 18 बारहसिंगा लाये गए थे. जिस बारहसिंगा की मौत हुई है, वह 7 मई को पार्क में लाई गई थी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बारहसिंगा के लिए सुरक्षित बाड़ा बनाया गया है, लेकिन बाड़े के अंदर हुई मौत को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus