नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से स्पेन राजघराने की राजकुमारी 86 वर्षीय मारिया टेरेसा की मौत हो गई है. यह कोरोना की वजह से किसी शाही परिवार में पहले सदस्य की मौत है. राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत की पुष्टि फेसबुक पर उनके भाई राजकुमार सिक्स्तो इनरिक द बोरबोन ने की.

कोरोना वायरस की चपेट में क्या अमीर, क्या गरीब सभी आ रहे हैं. यूरोपीय देशों के अलावा अमेरिका में यह समस्या ज्यादा विकराल रूप ले रही है. इसके पहले ब्रिटेन के भावी राजा प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

ब्रिटेन से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस की चपेट में आने से आइसोलेशन में हैं. यूरोपीय यूनियन के प्रमुख मिशेल बार्निइर ने ट्वीट कर स्वयं के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की खबर दी थी.

मोनाको के राजकुमार अल्बर्ट भी नोवल कोरोना से प्रभावित हैं. स्पेन के उप प्रधानमंत्री कारमेन काल्वो भी 25 मार्च को कोरोना पॉजीटिव पाए जा चुके हैं.

अमेरिका में सुप्रसिद्ध हालीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना वायरस की चपेट में आने चुके हैं. अमरीकी सिनेटर रैंड पॉल भी कोरोना पाजॉटिव पाए गए हैं.

दक्षिण अमरीकी देश ब्राजील में भी कोरोना की चपेट में आने से मंत्री आगुस्ता हेलेनो होम आइसोलेशन में चल रहे हैं. यह सूची यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि बहुत बड़ी है, जिसमें रोजाना नए नाम जुड़ते जा रहे हैं.