पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद– सीतानदी टाईगर रिजर्व उदंती अभयारण्य में राजकीय पशु वन भैंसा जुगाड़ू की मौत हो गई. पिछले महीने ही डॉक्टरों ने उसका सिरिंज प्रोजेक्टर से दवाई इंजेक्ट कर इलाज किया था. भैंसों के बीच आपसी लड़ाई में जख्मी हो गया था. डॉक्टरों ने उचित देखभाल की जरुरत बताई थी.

जानकारी के मुताबिक तीन माह के भीतर दूसरे राजकीय पशु की मौत हो गई. इससे उदंती अभयारण्य प्रशासन पर अब सवाल उठने लगा है. इनके संरक्षण संवर्धन के लिए सालाना लाखों रुपए का बजट का प्रावधान है. इसके बावजूद लगातार मौतें हो रही है. दो वन भैसों के मौत के बाद अब वन भैसों की संख्या घटकर केवल 9 रह गई है.

इसे भी पढ़े-वनभैंसा जुगाडू का सिरिंज प्रोजेक्टर से दवाई इंजेक्ट कर किया उपचार, दो अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण …