December 2023 GST collection: सरकार ने दिसंबर-2023 में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी से करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह एक साल पहले यानी दिसंबर 2022 से 10% ज्यादा है. तब जीएसटी से 1.49 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे. एक महीने पहले नवंबर में सरकार ने जीएसटी से 1.67 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे.

यह लगातार 10वीं बार है जब राजस्व संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है. हालांकि, अब तक सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2023 में हुआ था, जब यह आंकड़ा 1.87 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था. इसके अलावा लगातार 21 महीनों से देश का जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है.

सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपये था

वित्त मंत्रालय के मुताबिक दिसंबर 2023 में (December 2023 GST Collection) जीएसटी कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें से सीजीएसटी 30,443 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,935 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 84,255 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,534 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 12,249 करोड़ रुपये था. सेस में वस्तुओं के आयात से प्राप्त 1,079 करोड़ रुपये शामिल हैं.

FY24 में अब तक 13.32 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन

वित्त वर्ष 2023-24 यानी पिछले 9 महीनों में अब तक कुल 14.97 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हो चुका है. जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कुल जीएसटी कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये था.