सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. बीएड-डीएड संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है.कला संकाय में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को राज्यभर के डीएड-बीएड किए हजारों बेरोजगार लोग अपनी मांगों को लेकर बूढ़ा तालाब धार्मिक स्थल पर प्रदर्शन करेंगे.

बीएड डीएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाउद खान ने राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा कि, कांग्रेस चुनाव के पहले घोषणा किया था कि प्रदेश में 60, हज़ार शिक्षकों की भर्ती करेंगे. 2019 में 14,580 शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली गई, जिसमें अभी तक महज़ 40-50 पर्सेंट की भर्ती ही करा पाए हैं और भर्ती को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. यानी अभी चयनित विद्यार्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- IPL सटोरियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा : राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की छापेमारी, दर्जनभर से अधिक नामी सटोरिए गिरफ्तार, करोड़ों रुपए का सट्टा-पट्टी जब्त …

वहीं दूसरी ओर कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां कला संकाय के लिए अलग से भर्ती निकालने का प्रावधान रखा गया है. जब डीएड-बीएड कराया जाता है तो चाहे वो साइंस वाले हो चाहे कोई भी हो तो एक माना जाता है. पिछले 11 सालों से कला संकाय वालों के लिए भर्ती नहीं निकाली गई है. डिग्री लेने के बाद हजारों लोगों की भर्ती के इंतजार में उम्र पार हो गई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है ?

इसे भी पढ़ें- मंत्री जी! स्कूलों का हाल- बेहाल, चिलचिलाती धूप में पेड़ के नीचे बैठकर बच्चे भविष्य गढ़ने पर मजबूर, DEO, BEO और कलेक्टर बेसुध…

आगे उन्होंने कहा, जैसे की प्रदेश में साल में दस हजार ग्रेजुएट होते हैं, उसमें 70% कला संकाय के लोग होते हैं. लेकिन दुर्भाग्य है कि इनके लिए अब तक वैकेंसी नहीं निकाली गई है. इसलिए हम लोग वैकेंसी की मांग को लेकर 6 अप्रैल को रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आंदोलन कर सरकार से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द कला संकाय के लिए भर्ती निकाली जाए. जो भर्ती प्रक्रिया जारी है उसको पूर्ण किया जाए और जैसे सरकार ने वादा किया था उसको पूरा करें.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें