पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. बच्चों को भारत का भविष्य कहा जाता है, लेकिन भारत का भविष्य स्कूल भवन की कमी की वजह से पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने पर मजबूर है. 38 बच्चों की पाठशाला महीनों से पेड़ के नीचे लगती है. शिक्षकों का कहना है कि, विकल्प नहीं होने के कारण निर्देश का पालन कैसे करेंगे. डीईओ ने मरम्मत के लिए पैसे नहीं दिए अब कह रहे सस्पेंड करेंगे.

बता दें कि, बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकार ने बुधवार को एडवाजरी जारी कर समय मे तब्दीली करने के अलावा किसी भी स्कूल का संचालन पेड़ के नीचे, टिन या सीमेंट सीट के नीचे नहीं लगाने का निर्देश जारी किया था. पर लाटापारा पंचायत के आश्रित ग्राम काडपारा के शिक्षक इस आदेश का पालन नहीं कर पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों का रौब तो देखिएः शराब पिलाने का बनाते हैं दबाव, न पिलाने पर देते हैं निलंबन की धमकी, सचिव से की 35 हजार की उगाही! कार्रवाई की मांग…

वहीं प्रधान पाठक लखन कश्यप ने बताया कि भवन काफ़ी जर्जर है, रोजाना स्लैब से पपडिया गिरती है. दुर्घटना से बचने शिक्षा समिति व पालकों ने कक्षा का संचालन पेड़ के नीचे लगाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें- पेशी में पहुंचे भगवान शिव, नहीं हुई सुनवाई, मिली अगली तारीख, इस मामले में भगवान सहित ग्रामीणों को मिला था नोटिस…

पिछले सत्र से स्कूल का संचालन पेड़ के नीचे चल रहा है. शिक्षा समिति के अध्यक्ष डमरूधर ने कहा कि भवन मरम्मत की मांग को लेकर 20 बार से ज्यादा पत्राचार कर चुके हैं. समिति का प्रस्ताव पत्र व दिए गए आवेदनों की पावती दिखाते हुए कहा कि जनपद बीइओ के दफ्तर से लेकर कलेक्टर तक मांग पत्र सौंपा गया पर किसी ने सुध नहीं ली. 4 माह पहले ही शिक्षा विभाग ने 50 से भी ज्यादा जर्जर स्कूलों का मरम्मत करवाने जिलापंचायत को रुपए दिए थे, पर उस लिस्ट में भी देवभोग के काडपारा का नाम नहीं है.

इसी भी पढ़ें- जंगल में हत्यारों ने खेला खूनी खेलः ट्रिपल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप, एक ही परिवार के 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, हत्या की गुत्थी सुलझाने जुटी पुलिस…

सरपंच योगेंद्र यदु ने कहा कि अन्य दूसरे मदों से सहायता नहीं मिली. इसलिए भवन मरम्मत के लिए 15वें वित्त की राशि का उपयोग करने प्रस्ताव पारित किया गया है. प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- जीजा ने साली को दी खौफनाक मौतः रेप करने के बाद आग लगाकर जला दिया था, फिर इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस

करमन खटकर डीईओ ने कहा कुछ माह पहले पेड़ के नीचे कक्षा लगने की जानकारी सामने आई थी, तब बीईओ को स्कूल का संचालन किसी अन्य भवन में करवाने कहा गया था.अगर अब भी पेड़ के नीचे स्कूल लगती होगी तो प्रधान पाठक को निलंबित करेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें