शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होने के बाद भी दलबदल जारी है। कोई बीजेपी से कांग्रेस में तो कोई कांग्रेस से बीजेपी में जा रहा है। नेताओं के दलबदल से ऐसा लगता है कि मतदान तिथि तक यह खेल जारी रह सकता है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में पूर्व परिवहन अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश मीणा ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग से पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

जानकारी के अनुसार गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज का मीणा चर्चित चेहरा है। वे 50 से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए है।

ग्वालियर में BJP के लिए बढ़ेगी मुश्किलें

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के कद्दावर नेता पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी कांग्रेस में हो शामिल सकते है। वे भितरवार क्षेत्र से BJP से विधायक रहे है। भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव और फूल सिंह बरैया से मुलाकात हुई है। भितरवार क्षेत्र में कांग्रेस के जनसम्पर्क में शामिल हुए। फूल सिंह बरैया ने गले लगाकर कान में गुफ्तगू की। ब्रजेन्द्र तिवारी अंचल में बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में जाने जाते है। भितरवार विधानसभा सहित जिले की अन्य विधानसभाओं का समीकरण बदल सकता है। तिवारी ग्वालियर जिले में जमीनी, किसान औऱ ईमानदार बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। तिवारी की पूर्व में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भोपाल में मुलाकात भी हो चुकी है। 7 नवम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में कांग्रेस का दमन थाम सकते हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus