लखनऊ. प्रदेश की राजधानी में भारत की एकता व अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. मौके पर रक्षामंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी.

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी ‘सरदार साहब’ के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं.

यह भी पढ़ें: Cyber crime: आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने धमकी देकर गोरखपुर के रिटायर्ड कर्मचारी से 74 हजार की ठगी

बता दें कि लखनऊ एकता दौड़ हजरतगंज स्थित सरदार पटेल स्मारक पार्क से के डी सिंह बाबू स्टेडियम तक पहुंची. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की. वहीं, लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं को मुख्यमंत्री योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी.