कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में है, जहां हर दिन कई डेलिगेशन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर अपनी अपनी बातें रख रहे हैं. इसी दौरान ओबीसी महासभा के डेलिगेशन ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. ओबीसी महासभा ने लगभग आधा घंटे की मुलाकात के दौरान OBC की जातिगत जनगणना सहित 8 बिंदुओं को उनके सामने रखा है. ओबीसी महासभा के अनुसार राहुल गांधी ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र में सरकार आते ही ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने के साथ उसे सार्वजनिक किया जाएगा. इस बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि कांग्रेस में राहुल गांधी के किए हुए वादे और बातों पर खुद कांग्रेस के लोग विश्वास नहीं करते हैं.
ओबीसी महासभा लंबे वक्त से मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराने के साथ, जनसंख्या आंकड़े को सार्वजनिक करने की मांग उठा रही है. इसी के साथ ओबीसी महासभा प्रदेश में कई अन्य राजनीतिक दलों से संपर्क भी साध रही है. ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ओबीसी महासभा के 14 सदस्य वाले डेलिगेशन ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान राहुल गांधी ने लगभग आधा घंटे डेलिगेशन के साथ उनकी 8 प्रमुख मांगों पर चर्चा भी की है.
ओबीसी महासभा का कहना है कि भारत के इतिहास में आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जबकि संवैधानिक रूप से जनसंख्या अनुपात में समुचित प्रतिनिधित्व ना मिलने से ओबीसी समाज के अंदर आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक रूप से युवा और प्रबुद्ध जन परेशान हो रहे हैं. ऐसे में जातिगत जनगणना करना उसको सार्वजनिक करने के साथ ओबीसी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में जोड़कर देश में एक समरूपता से ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने, पिछड़े वर्ग के मंडल आयोग की सभी सिफारिशों को तत्काल प्रभाव से लागू करने, देश में जातिवाद के नाम पर न्यायालयों में लागू अन्याय पूर्ण कॉलेजियम व्यवस्था को बंद करने सहित अन्य मांगो को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.
ओबीसी महासभा ने चेतावनी दी है कि सरकार भारतीय जनता पार्टी की हो या कांग्रेस की हो. यदि अब वह उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो उसका अंजाम दोनों ही पार्टियों को भुगतना होगा. ओबीसी महासभा के अनुसार डेलिगेशन को राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार बनते ही उनकी मांगों पर विचार करते हुए जातिगत जनगणना कराने और उसे सार्वजनिक करने का काम सबसे पहले किया जाएगा.
राहुल गांधी के ओबीसी महासभा को दिए गए इस आश्वासन पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी के वादे और उनकी बातों पर खुद कांग्रेस के लोग विश्वास नहीं करते हैं. राहुल गांधी सिर्फ राजनीति को हल्का करने, समाज में विध्वंस फैलाना चाहते हैं. कांग्रेस को समाप्त करने की दिशा में ही राहुल गांधी की यात्रा चल रही है.
हटा नगर पालिका उपाध्यक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से की मुलाकात
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में दमोह जिले के हटा से नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रशांत पाठक भी भाग ले रहे हैं. आगर मालवा के सुमरा खेड़ी में प्रशांत पाठक ने राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर समसामयिक मुद्दों और क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की. प्रशांत पाठक ने बताया कि करीब 2 मिनट की बातचीत में राहुल ने गांधी के मार्ग और उनके विचारों का अनुसरण कर देश एकता की बात कही. इस दौरान राहुल गांधी द्वारा प्रशांत से यात्रा का अनुभव पूछा गया. जिस पर प्रशांत पाठक ने कहा कि यह पद यात्रा सामाजिक परिवर्तन के साथ साथ व्यक्तिगत और व्यक्तित्व परिवर्तन की यात्रा है. यात्रा में चलते हुए अपने आप में बहुत परिवर्तन महसूस हो रहा है. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि इस पद यात्रा के माध्यम से लोगों को उन्हीं के अंदाज में समझना चाहता हूं. प्रशांत ने क्षेत्र के राजनीतिक मुद्दों पर भी राहुल गांधी से चर्चा की. उन्होंने प्रदेशवासियों से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक