कवर्धा. कबीरधाम जिले के सतनामी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने कवर्धा के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से राजधानी स्थित उनके शासकीय निवास कार्यालय में भेट किया है. प्रतिनिधि मण्डल ने धरमपुरा के जैतखाम मामले का सर्वमान्य हल निकालने के लिए सतनामी समाज की ओर से कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को धन्यवाद देकर उनका आभार जताया.

इसे भी पढ़ें – The Burning Truck : दो पहिया वाहन से भरी कंटेनर में लगी आग, देखते ही देखते सड़क में फैली आग … देखें वीडियो 

प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि धरमपुरा में सभी समाज के लोग आपस में भाईचारा के साथ रहते है. उनमें आपस में प्रेम व्यवहार का संबंध है. जैतखाम मामले का सर्वमान्य हल निकलने से सभी प्रसन्न है. उनमें आपस में पहले जो सौहार्द था वह अभी भी बना हुआ है. सतनामी समाज ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा सर्वमान्य हल निकालने में उनके द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा की है.

इसे भी पढ़ें – CG BREAKING : कोरोना के चपेट में आ रहे बच्चे, आश्रम के 28 बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से ग्रसित, इतने बच्चों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने की पुष्टि … 

कबीरधाम जिले के समाज के प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री अगमदास अनंत, बाबुदास गोप, राजमहंत शिव डिडोरे, संतन सत्यवंशी, त्रिलोक लहरे, बंशी गोशले, बालके दास, राजकुमार, जीवनलाल, भुनेश्वर भास्कर सरपंच, मोतीराम कोशले, शोभाराम बंजारे, कुमार लहरे, बरसाती राम, रामचंद कुर्रे, मोहन चतुर्वेदी, परदेशी बंजारे, विरेन्द्र जांगड़े आदि शामिल थे.