सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल सेंट्रल GST कमिशनर से मिले. 25 सूत्रीय सुझाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने सेंट्रल कमिश्नर व्यापारियों से मिलकर होने वाली दिक़्क़त और समस्याओं को लेकर चर्चा की. सेंट्रल GST भोपाल जोन के चीफ कमिश्नर नवनीत गोयल ने इस दौरान उन्हें कई जानकारियां दी.
चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स में प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि कमिश्नर हम सब लोगों से मिलना चाह रहे थे. फीडबैक लेना चाह रहे थे. कहां पर दिक़्क़त है, क्या सुविधा होनी चाहिए. इसलिए हम लोगों ने मांग और सुझाव को लेकर ज्ञापन बनाकर दिया है.
उन्होंने कहा कि काफी चर्चा हुई है. जीएसटी से व्यापारियों का बोझ बढ़ गया है. इसे कैसे हल किया जाए, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक बजट सत्र है, जिसके बाद सुझावों को लेकर कोई समाधान निकाला जाएगा.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक