Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट गंभीर होता जा रहा है। रविवार को भी जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली है। लगातार 10वें दिन एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। सुबह शहर का औसत AQI 380 दर्ज हुआ, जो शनिवार की तुलना में थोड़ा अधिक था। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा भी जहरीली हवा से जूझ रहे हैं। हालात बिगड़ते देख CAQM ने GRAP के तहत कड़े नियम पहले ही चरणों में लागू कर दिए हैं। बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए स्कूलों और संस्थानों में आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं अगले आदेश तक रोक दी है। यह फैसला सेहत को खतरे से बचाने के लिए लिया है।
सरकार ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और इंडोर गतिविधियों को प्राथमिकता दें। साथ ही, बच्चों को मास्क पहनने, पानी अधिक पीने और भारी प्रदूषण वाले समय में बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
दरअसल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। आयोग ने अपने लेटर में कहा कि नवंबर और दिसंबर में निर्धारित सभी खेल प्रतियोगिताओं को फिलहाल टाल दिया जाए, क्योंकि मौजूदा हालात बच्चों और खिलाड़ियों की सेहत के लिए खतरा बन सकते हैं। इसी के बाद दिल्ली सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों और संस्थानों को खेल गतिविधियाँ रोकने का आदेश जारी कर दिया है।
निदेशालय ने साफ कर दिया है कि यह आदेश दिल्ली सरकार के अधीन सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। इसके अलावा NDMC, MCD, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और राजधानी के सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अगली सूचना तक कोई भी आउटडोर खेल प्रतियोगिता आयोजित न करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संस्थान को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी, क्योंकि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
बच्चों की सेहत को प्राथमिकता
दिल्ली सरकार का कहना है कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता बच्चों और युवाओं की सेहत को बचाना है। लगातार बढ़ते AQI के कारण सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और एलर्जी जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं। ऐसे में आउटडोर खेल गतिविधियाँ बच्चों को और ज्यादा जोखिम में डाल सकती हैं। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जैसे ही प्रदूषण स्तर में सुधार होगा। हालात की समीक्षा की जाएगी और खेल प्रतियोगिताओं के नए शेड्यूल पर निर्णय लिया जाएगा। लेकिन अभी के लिए जरूरी है कि बच्चे सुरक्षित रहें और किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी से बचें।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

