Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। धुंध और प्रदूषण की परत ने दिल्ली को अपने आगोश में जकड़ रखा है। आज सुबह (शनिवार) को ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 पार दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आनंद विहार का AQI 400 से अधिक होकर सबसे गंभीर श्रेणी में है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इधर GRAP-2 के तहत दिल्ली में जगह-जगह स्प्रिंकलर मशीन के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

पढ़ते प्रदूषण के कारण पांच इलाकों में AQI का रेड अलर्ट, जबकि 28 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि रेड अलर्ट इलाकों की संख्या तेजी से घट रही है। वहीं मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

शुक्रवार को पांच इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है। इन इलाकों में सबसे ज्यादा शादीपुर-328, बवाना-318, वजीरपुर-314, चांदनी चौक-304 और पंजाबी बाग में 301 AQI रिकॉर्ड किया गया है। इलाके अलावा, 28 इलाकों में प्रदूषण का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो कि AQI के बहुत खराब श्रेणी में आता है। इन इलाकों में अलीपुर का AQI-289, NSIT द्वारका का AQI-212 और ITO का AQI-252 दर्ज किया गया है।

जानें विभिन्न इलाकों का AQI

इसके अलावा, सिरी फोर्ट का AQI-268, मंदिर मार्ग का AQI-206, आरके पुरम का AQI-271, आया नगर का AQI-224, लोधी रोड़ का AQI- 218, नॉर्थ कैंपस का AQI-239, CRRI मथुरा रोड़ का AQI- 256, पूसा रोड का AQI-208, आईजीआई एयरपोर्ट का AQI-224 और नेहरू नगर का AQI- 274 दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m