दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शनिवार को सबसे ज्यादा चर्चा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की उस गुप्त टीम की रही, जो शुक्रवार देर रात बुरहानपुर पहुंची और बिना किसी शोर-शराबे के सुबह रवाना भी हो गई। टीम ने न स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, न ही किसी औपचारिक चर्चा का संकेत छोड़ा। अचानक हुई इस गतिविधि ने पूरे जिले में सस्पेंस बढ़ा दिया है।
सूत्रों की मानें तो यह टीम दिल्ली के लाल किले के सामने पार्किंग में चलती कार में हुए बम धमाके की जांच के सिलसिले में पहुंची थी। इस धमाके में 13 लोगों की मौत हुई थी। केस खुलने के बाद जांच एजेंसी की नजर अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ डॉक्टरों पर गई थी। जिनके तार जांच में संदिग्ध रूप से सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: अल फलाह यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी : सैकड़ों छात्रों ने कैंपस छोड़ा, आतंकी मुजम्मिल के संपर्क में रहने वाले 15+ डॉक्टर भी गायब ; ब्लास्ट के बाद से सभी के फ़ोन बंद
वहीं दूसरी तरफ बुरहानपुर पुलिस ने साफ कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के आने की जानकारी तो है, लेकिन उन्होंने स्थानीय पुलिस से भी संपर्क नहीं किया। इसलिए हम आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह सकते। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन दिनों एनआईए कई राज्यों में अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टरों की तलाश कर रही है, जिनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

