राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) दिल्ली के दौरे पर रहें, जहां सीएम ने रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) के साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने प्रदेश से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं संबंधी चर्चा की।

बड़ी खबर: डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग के बीच मांगों को लेकर नहीं बनी सहमति, 3 मई से हड़ताल पर जाएंगे मेडिकल टीचर्स

CMO ने ट्वीट कर बताया, सीएम शिवराज सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इंदौर-मनमाड़ और इंदौर-दाहोद रेलवे लिंक को शीघ्र पूरा करवाने का अनुरोध किया। साथ ही इन परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में राज्य सरकार की ओर से समुचित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इन दोनों लिंक परियोजनाओं के पूर्ण होने से इंदौर, पीथमपुर और धार क्षेत्र को और अधिक औद्योगिकीकरण में मदद मिलेगी। उन्होंने वर्षों पुरानी इंदौर-बुधनी रेल परियोजना की मांग को जल्द पूरा करवाने का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का इस साल सितंबर महीने से पहले इंदौर और भोपाल शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य है। इसके लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से इस संबंध में विशेषज्ञ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

Read more- VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में प्लेटफार्म के बीच में फंसा यात्री, कुली ने बचाई जान

MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 67 नए मरीज, पॉजिटिविटी रेट पहुंची 7.8 फीसदी

Read more- ट्रैक्टर और वैन में जोरदार भिड़ंत: एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर घायल, बाहर किया गया रेफर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus