नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की ओर से चलाए जा रहे डेंगू विरोधी अभियान से अब सभी दिल्लीवासी जुड़ चुके हैं और दिल्ली अब डेंगू के खिलाफ अपनी लड़ाई को जीतने के बहुत नजदीक है. दिल्लीवासियों ने संकल्प लिया है कि वे डेंगू विरोधी ‘10 बजे, 10 हफ्ते, 10 मिनट’ महा अभियान से जुड़कर डेंगू को हराकर ही दम लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ महा अभियान से जुड़कर डेंगू को हराने की अपील की है.

दिल्ली पुलिस ने अश्लील तस्वीर दिखा ब्लैकमेल करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते की तरह इस रविवार को भी सुबह 10 बजे, 10 मिनट के लिए हमें अपने घर और आसपास में देखना है कि कहीं साफ पानी जमा तो नहीं है. अगर है, तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें तेल डाल दें. आइए, हम सब मिलकर दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाएं. दिल्ली सरकार ने सभी दिल्लीवासियों से पिछले सप्ताह की तरह इस रविवार को अभियान में बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील की है. दिल्ली सरकार ने इस हफ्ते अभियान की
टैग लाइन  ‘डेंगू अभियान से जुड़े हैं हम सब, डेंगू को हराकर ही दम लेंगे अब’ दी है.
‘डेंगू अभियान से जुड़े हैं हम सब, डेंगू को हराकर ही दम लेंगे अब’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली अब डेंगू के खिलाफ लड़ाई को जीतने के नजदीक है. आम जनता के साथ-साथ दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक, अधिकारी समेत दिल्ली में रह रहे प्रभावशाली लोग भी हर रविवार को इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं और अपने-अपने घरों व आसपास में जमा साफ पानी की जांच कर उसे बदल रहे हैं या तेल की कुछ बूंदें डाल रहे हैं, जिससे कि डेंगू को जड़ से खत्म किया जा सके. इसके अलावा, दिल्ली सरकार विभिन्न माध्यमों से भी दिल्ली के नगारिकों से इस अभियान के साथ जुड़कर हर रविवार को अपने घर के कूलर, गमलों आदि का साफ पानी बदलने और आसपास जमा पानी की सफाई करने के लिए जागरूक कर रही है.साफ पानी में पनपते हैं डेंगू के मच्छर

डेंगू के मच्छर केवल साफ पानी में पनपते हैं. साफ पानी के अंदर डेंगू के अंडे पैदा होते हैं और वो अंडे 8 से 10 दिन के अंदर मच्छर में बदल जाते हैं. अगर हम सभी 8 दिन से पहले उस जमा पानी को बदल दें, तो अंडे नष्ट हो जाएंगे और मच्छर पैदा नहीं हो पाएंगे. अगर आपके घर में डेंगू होता है, तो आप यह मानकर चलें कि मच्छर आपके आसपास ही पैदा हुआ है, लिहाजा, डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे डेंगू विरोधी ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में अवश्य शामिल हों. अगर हर दिल्ली वासी अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की अच्छे से जांच कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पड़ोसियों ने भी अपने घर में जांच कर ली है, तो डेंगू से हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं.