नई दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में गुरुवार को 11 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को बेड में छिपा दिया. देर शाम उसके माता-पिता दफ्तर से घर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान वह बेड के अंदर मिला.
पुलिस की प्राथमिक जांच में एक जानकार महिला का नाम सामने आ रहा है. पुलिस हत्या का केस दर्ज कर महिला की तलाश कर रही है. बच्चा परिवार के साथ इंद्रपुरी इलाके में रहता था. वह पढ़ाई के साथ नृत्य की कक्षा भी करता था.
गुरुवार सुबह उसके माता-पिता दफ्तर गए थे. शाम को बच्चे की मां दफ्तर से लौट रही थी. इस दौरान उनके पास नृत्य कक्षा के शिक्षक का फोन आया. उन्होंने बताया कि उनका बेटा कक्षा में नहीं आया है. वह फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर घुसी. घर में उनका बेटा नहीं था. उन्होंने आसपास कई जगहों पर उसकी तलाश की, मगर उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद महिला ने पति को फोन कर पूरी घटना बताई और परिजन बच्चे की तलाश में जुट गए.
पिता के दफ्तर में काम करती है आरोपी
जांच में पता चला कि आरोपी महिला बच्चे के पिता के दफ्तर में काम करती है. उसका उनके घर पर आना-जाना है. हालांकि बच्चे की मां को उसका घर पर आना-जाना पसंद नहीं था. इसको लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि वह महिला पिछले चार वर्षों ने उसे डरा-धमका रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आरोपी महिला के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की वजह साफ होगी. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं और उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.