नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में शनिवार को हुए वोटिंग की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरु होती ही शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) बढ़त बनाई हुई है. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)है, जबकि कांग्रेस का अभी तक खाता भी नहीं खुला है. 9 बजे से वोटों की गिनती शुरु होगी.

दिल्ली की 70 सीटों में से आप 56, बीजेपी 14 सीट पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस एक भी सीट पर अभी तक खाता नहीं खोल पाई है. यह रुझान सुबह 8.40 बजे तक के हैं. इतने में ही आप की सरकार एक बार फिर दिल्ली में बनती दिखाई दे रही है. इस बार 62.59 फीसद मतदान हुआ था, जो पिछली बार की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत कम हुआ था.

इस बार दिल्ली में कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार हैं. मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.