Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स के आकड़े सामने आ गए है. अब दिल्ली चुनाव को लेकर सट्टा बाजार (Betting market) ने अपना पूर्वानुमान जाहिर किया. मुंबई (Mumbai) के सट्टा बाजार के मुताबिक चौथी बार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के मुख्यमंत्री बन सकते है. हालांकि हालांकि इसका फैसला 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने के बाद होगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को वाेटिंग सपंन्न हुआ. अब अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनलों ने दिल्ली को लेकर ऐग्जिट पोल जारी कर दिया है. दिल्ली चुनाव के पोल ऑफ पोल्स में आंकड़े बीजेपी के पक्ष में जाते नजर आ रह है तो वहीं सीएम को लेकर अब सट्टा बाजार के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
Maharashtra: प्रसाद खाने से 250 लोग बीमार, मेले में बांटी गई खीर खाने से बिगड़ी तबीयत
टाइम्स नाऊ के अनुसार, मुंबई सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ना केवल चौथी बार विधायक निर्वाचित होंगे बल्कि वह अगले सीएम बन सकते हैं. सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस से दिल्ली के सीएम बनने की संभावना काफी कम है.
जानकारी के अनुसार, मुंबई सट्टा बाजार ने अरविंद केजरीवाल का रेट 11 पैसे, बीजेपी के सीएम पर रेट 49 पैसे और कांग्रेस पर 3 रुपये लगाया है. हालांकि यहां बताना जरूरी है कि जिसका रेट हाई होता है उसकी संभावना काफी कम होती है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल की संभावना सबसे ज्यादा प्रबल है और बीजेपी इस रेस में कुछ हद तक दिखाई दे रही है.
क्या चौथी बार विधायक बन पाएंगे केजरीवाल?
आपको बता दें कि नई दिल्ली सीट से तीन बार के विधायक अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से हैं. केजरीवाल के सीएम बनने के लिए आम आदमी पार्टी के लिए बहुमत लाना और नई दिल्ली सीट जीतना दोनों ही अहम है. हालांकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजों से यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक