दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 20 सितंबर 2021 तक दिल्ली में 87 केस पाए गए हैं, जबकि पिछले सालों में सितंबर महीने के दौरान डेंगू के 2020 में 188 केस, 2019 में 190 केस, 2018 में 374 केस, 2017 में 1103 केस, 2016 में 1300 केस और 2015 में 6775 पाए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सितंबर, अक्टूबर और नवम्बर में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी होती है. दिल्ली सरकार डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी तरह तैयार है. घर-घर पर अधिकारी डेंगू की जांच करने जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार ”10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान” बड़े स्तर पर चला रही है. पिछले दो सालों में यह अभियान डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने में बेहद ही कारगर साबित हुआ है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेंगू का मच्छर घरों में या उसके आसपास साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है. इस अभियान की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डेंगू के मच्छरों के अंडे बनने से लेकर वयस्क होने तक का जीवन चक्र 10 दिन का ही होता है. उन्होंने लोगों से हफ्ते में 10 दिन 10 मिनट का समय लगाकर अपने आसपास ठहरे हुए पानी को फेंकने या उसे साफ करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गुलदान, कूलर, घरों की छत को अच्छे से जांच लें और साफ करें. 10 मिनट हर हफ्ते दिल्ली का हर निवासी अगर ऐसा करे, तो पिछली बार की तरह इस बार भी हम डेंगू पर जीत हासिल कर सकते हैं.
गोवा: अरविंद केजरीवाल ने किए श्रीरुद्रेश्वर मंदिर के दर्शन, की विशेष पूजा-अर्चना
ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी पर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस पर काफी राजनीति की है. उन्होंने संसद में भी यह कह दिया कि देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन से हुई मौतों का पता लगाने और पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी बनाई थी, जिसे केंद्र सरकार ने एलजी के माध्यम से रुकवा दिया था. हाईकोर्ट ने भी कहा है कि दिल्ली सरकार की यह कमेटी बिल्कुल जायज है और इसमें कुछ गलत नहीं है.
PM Modi Bats to Uplift Pandemic Struck Economy at Global COVID-19 Summit
दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब दिल्ली सरकार ऑक्सीजन से हुई मौतों की जांच करने और पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी बना सकेगी. इससे उन लोगों को न्याय मिलेगा, जिन्होंने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट में अपनी जान गंवाई.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें