नई दिल्ली। दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन से दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में 7.26 करोड़ रुपये कमाया है. DHCFC के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को   इस लाभ का चेक सौंपा. केजरीवाल सरकार ने अब तक DHCFC में 30 करोड़ रुपये के निवेश का किया था, जिसके एवज़ में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो कि सरकार द्वारा निवेश की गई राशि का तीन गुना है.

100 करोड़ रुपये से अधिक की हुई कमाई

दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लिए दिल्ली सरकार के निवेश के एवज़ में डिवीडेंड के रूप में 7.26 करोड़ रुपये के चैक सौंपा. चेक डीसीएचएफसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और प्रबंध निदेशक आर एलिस वाज़ और निगम के निदेशकों की मौजूदगी में दिया गया. दिल्ली सरकार ने निगम की 96.86 प्रतिशत शेयर के लिए डीसीएचएफसी में 30.26 करोड़ रुपये का निवेश किया.

DHCFC से दो साल में 7.26 करोड़ रुपये की कमाई

अब तक सरकार को निगम से डिवीडेंड के रूप में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई हुई है, जो सरकार द्वारा निवेश की गई राशि का तीन गुना है. निगम द्वारा पिछले दो वित्तीय वर्षों से 7.26 करोड़ रुपये का डिवीडेंड दिया है. सरकार को 2019-20 और 2020-21 के लिए 3.63 और 3.63 करोड़ रुपये मिला है. डीएचसीएफसी प्रत्येक निवेशक को वार्षिक आधार पर निवेश की गई राशि के 12 फीसदी पर लाभ का भुगतान करता है.

ये भी पढ़ें: NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने प्रस्तावक

अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि का वितरण

दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम दिल्ली में आवास सहकारी समितियों को वित्त प्रदान करने के उद्देश्य से गठित एक शीर्ष निकाय है. दिल्ली में विभिन्न आवास सहकारी समितियां डीसीएचएफसी के सदस्य हैं. यह अपने सदस्य सहकारी समितियों और व्यक्तियों को किफायती ब्याज दरों पर आवास ऋण प्रदान करता है. अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है. निगम ने कोविड 19 महामारी के दौरान भी सहयोग दिया था और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, कहा- ‘भारत के विकास को लेकर असाधारण है उनका विजन’