नई दिल्ली। सरकारी नौकरी (Delhi Government Job) की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छा मौका है. दरअसल दिल्ली परिवहन निगम (DTC Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली थीं. आवेदन करना 18 अप्रैल से शुरू हुआ था. लेकिन अगर अब तक आपने जॉब के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो बस आपके पास आज और कल का दिन ही शेष बचा है. 4 मई को डीटीसी में जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है.

ये भी पढ़ें: Eid 2022: हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी, जामा मस्जिद में दो साल के अंतराल के बाद नमाज अदा कर रहे लोग

कुल 357 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, असिस्टेंट फिटर, असिस्टेंट फोरमैन के पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए आपको डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए डीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – dtc.delhi.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 357 पद भरे जाएंगे. ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में अब बच्चे सीखेंगे फ्रेंच भाषा, केजरीवाल सरकार ने ‘द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया’ के साथ किया समझौता

डीटीसी दिल्ली में निकली भर्तियों की जानकारी

असिस्टेंट फोरमैन – 112 पद

असिस्टेंट फिटर – 175 पद

असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन – 70 पद

ये भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कवि कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, केजरीवाल का संबंध खालिस्तानियों से बताने का आरोप

आवेदन करने से पहले सभी नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लें

डीटीसी के इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के हिसाब से अलग है. इसके लिए आपको विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ना होगा. आवेदन करने से पहले अच्छी तरह से सभी नियमों को पढ़ लें. जहां तक आयु सीमा की बात है, तो असिस्टेंट फोरमेन पद के लिए 18 से 35 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जबकि बाकी दोनों पदों के लिए 18 से 25 साल के कैंडिडेट आवेदन के योग्य हैं.

ये भी पढ़ें: नगर निगम की चेतावनी से सहमे झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोग, कहा- जाएं तो जाएं कहां?