नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने पद्म पुरस्कारों के लिए तीन डॉक्टरों के नाम केंद्र सरकार को भेजे हैं. कोरोना काल में महती भूमिका निभाने वाले  इन डॉक्टरों में ILBS के डॉ. एसके सरीन, LNJP अस्पताल के डॉ. सुरेश कुमार और मैक्स अस्पताल के ग्रुप मेडिकल निदेशक डॉ. संदीप बुद्धिराजा शामिल हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पद्म पुरस्कारों के लिए तीन नामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस साल पद्म पुरस्कार के लिए डॉक्टर और पैरामेडिक्स के नाम लोगों से आमंत्रित किए थे. 9,427 लोगों ने सुझाव दिए हैं, जिनमें से तीन नामों का चयन कर दिल्ली सरकार की तरफ़ से केंद्र सरकार को दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली सरकार की पहल, एक सितंबर से स्कूल-कॉलेज के साथ खुलेंगे कोचिंग सेंटर्स…

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल में डॉक्टर और पैरामेडिक्स के काम को देखते हुए उन्हीं के नाम इस बार पद्म पुरस्कारों के लिए भेजने की घोषणा की थी. इसके लिए आम लोगों से सीधे सुझाव मंगाए गए थे. सरकार की पहल का लोगों ने स्वागत करते हुए बड़ी संख्या में ऑनलाइन सुझाव दिए. तमाम सुझावों में से तीन लोगों के नाम का चयन कर पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है.