नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने राजधानी में विभिन्न नालों और झीलों के सौंदर्यीकरण की योजना पर चर्चा की. दिल्ली सरकार यमुना में बहने वाले प्रमुख नालों के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण की दिशा में काम कर रही है. इनमें नजफगढ़, सप्लीमेंट्री और शाहदरा सहित कुछ ऐसे नाले हैं, जिन्हें साफ और सुंदर बनाया जाएगा.

दिल्ली सरकार कराएगी ओलंपिक खेलों का आयोजन: मनीष सिसोदिया

सत्येंद्र जैन ने कहा कि नजफगढ़, सप्लीमेंट्री और शाहदरा नालों जैसे सभी प्रमुख नालों को फिर से साफ पानी के चैनलों में बदला जाएगा. वर्तमान में ये नाले सूखे कूड़े, कीचड़ और गंदे पानी की वजह से प्रदूषित हैं. उन्होंने विभाग को नालों के पानी की गुणवत्ता को बढ़ाने में बाधा उत्पन्न करने वाली समस्याओं के समाधान ढूंढने निर्देश दिए. सत्येंद्र जैन ने स्पष्ट किया कि यमुना की सफाई दिल्ली सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. कई एजेंसियों के साथ काम करने से योजना को रफ़्तार मिलेगी.

योजना की समीक्षा

सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन ने नजफगढ़, सप्लीमेंट्री और शाहदरा नाले के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण के लिए निर्धारित योजना की समीक्षा की. सत्येंद्र जैन ने कहा कि नजफगढ़, सप्लीमेंट्री और शाहदरा नाले जैसे सभी प्रमुख नालों को फिर से साफ पानी के चैनलों में परिवर्तित किया जाएगा. दिल्ली सरकार इन नालों की सफाई और सौंदर्यीकरण करेगी. जिसके बाद यमुना में बहने वाले नालों में केवल साफ पानी ही बहेगा. उन्होंने आगे कहा कि इससे नालों से सटे क्षेत्र के भूजल स्तर को रिचार्ज करने में मदद मिलेगी.

Karnataka: 40 Tonnes of Cattle Horns and Bones Seized

सत्येंद्र जैन ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि दिल्ली सरकार यमुना में बहने वाले प्रमुख नालों के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण की दिशा में काम कर रही है. नालों में केवल साफ पानी ले जाया जाएगा. नजफगढ़, सप्लीमेंट्री और शाहदरा नाले जैसे सभी प्रमुख नालों को साफ पानी के चैनलों में फिर से परिवर्तित किया जाएगा. सत्येंद्र जैन ने कहा कि विभाग नालों के पानी की गुणवत्ता को बढ़ाने में बाधा उत्पन्न करने वाली समस्याओं के समाधान ढूंढे. यमुना की सफाई दिल्ली सरकार का प्रमुख लक्ष्य है और कई एजेंसियों के साथ काम करने से योजना को रफ्तार मिलेगी.