दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2021 का धमाकेदार आगाज हो गया है. इस सीरिज का सीधा प्रसारण स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर किया जा रहा है. लेकिन कई जाली वेबसाइट भी इसका अवैध प्रसारण कर रही है. जिसे रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने आधिकारिक प्रसारक स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारों का उल्लंघन कर ICC पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 का प्रसारण करने वाली 7 जाली वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है.

7 जाली वेबसाइटों को किया गया ब्लॉक

दिल्ली हाईकोर्ट ने 7 जाली वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है. स्टार इंडिया लिमिटेड को राहत के देते हुए, न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने सात वेबसाइटों को इंटरनेट के माध्यम से ICC पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 देखने और डाउनलोड करने या एक्सेस प्रदान करने पर रोक लगा दी है. इसके बाद अब यह वेबसाइट विश्व कप के मैचों की होस्टिंग, स्ट्रीमिंग या प्रसारण के साथ ही पुन: प्रसारण भी नहीं कर सकेंगी.

इसे भी पढ़ें – Photos : Urfi Javed का ये आउटफिट देख कन्फ्यूज हुए लोग, कहा – बैकलेस या टॉपलेस? 

बता दें कि अदालत ने 12 अक्टूबर को अपने निर्देश में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से उन तक पहुंच को रोकने के लिए कहा था. इसने दूरसंचार विभाग (डीओटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्रालय को इन नेटवर्क तक पहुंच को रोकने के लिए इंटरनेट और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को संबोधित करने वाली अधिसूचना जारी करने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें – OMG! देबिना बनर्जी ने पूरा मुंडवाया सिर, शेयर किया Video, जानिए क्या है सच्चाई … 

स्टार इंडिया की ओर से पेश हुए एडवोकेट अमित सिब्बल ने कहा कि उन्होंने देखा है कि वीवो आईपीएल 2021 सहित खेल आयोजनों में विशेष अधिकारों का भी पहले इन जाली वेबसाइटों द्वारा उल्लंघन किया गया है. अदालत अब इस मामले में आगे की सुनवाई 28 फरवरी 2022 को करेगी.