दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली हर रोज प्रदूषण के क्षेत्र में नए रिकार्ड बना रही है. दिल्ली की जहरीली आबोहवा से लोग परेशान हैं अब इस शहर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर का तमगा हासिल हुआ है.

मशहूर वेदर एजेंसी स्काइमेट ने दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर वन पर है. सूची देश के कई शहर शामिल हैं. जिनमें गंदगी के मामले में कोलकाता पांचवें और मुंबई नौवें स्थान पर है.

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को 527 दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक स्तर है. सरकार इस बारे में इस कदर लाचार है कि उसकी हर कोशिश प्रदूषण रोकने में नाकाम साबित हो रही है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खतरनाक स्तर बनी हुई है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिल्ली में 13 जगहों पर एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाने के निर्देश दिए थे.