नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को निकाली गई शोभा यात्रा पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 वर्षीय असलम पहले से ही धारा 324/188/506/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज पाया गया है. इसके साथ ही 14 आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. आरोपियों से मामले की पूछताछ चल रही है.
दिल्ली, यूपी, मेरठ में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
दिल्ली से लेकर यूपी तक हिंसा प्रभावित इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पूरे मामलें की गंभीरता से जांच की जा रही है. मेरठ में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है, मेरठ कोतवाली के सीओ अरविंद चौरसिया का बयान सामने आया है कि स्थिति उत्पन्न होने पर कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की है.
मुख्य आरोपी असलम की पहचान
हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले 20 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी हुई है, युवक की पहचान मोहम्मद असलम पिता खोदू असलम अली के रूप में हुई है. जो सीडी पार्क झुग्गी का रहने वाला है. इस वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल भी बरामद कर लिया है.
शोभा यात्रा में कैसे भड़की हिंसा?
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को निकाली गई शोभायात्रा में दो समूहों के बीच बहस के बाद हिंसक झड़प हो गई. जिसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान पथराव और आगजनी को साथ साथ गोलीबारी भी हुई. इसमें एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी है, उनकी हालत स्थिर है. बाकी 9 घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही हिंसा पर दिल्ली और केंद्र सरकार की सियासत शुरू हो गई है, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इसे आतंकी हरकत बताया है.
इसे भी देखे – एलन मस्क और ट्विटर के बीच कोल्ड वॉर, ट्विटर ने अपनाया पॉइजन पिल का रास्ता…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें