Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (3 नवंबर 2025) की खबरों में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की जहरीली हवा पर CAQM और CPCB से मांगा जवाब; सौरभ भारद्वाज का दावा- BJP सरकार बंद कर रही मोहल्ला क्लीनिक; दिल्ली सरकार ने MCD को दिया 615 करोड़ का लोन; अटेंडेंस कम होने पर भी लॉ स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षा प्रमुख रहा।

1. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की जहरीली हवा पर CAQM और CPCB से मांगा जवाब

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण(Air Polution) को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि सिर्फ रिपोर्ट पर रिपोर्ट जारी करने से हालात नहीं सुधर रहे हैं। कोर्ट ने टिप्पणी की कि ज़रूरत ज़मीन पर प्रभावी कार्रवाई की है, न कि केवल दस्तावेज़ी कदमों की। कोर्ट ने वायु गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी मांगी है। इसके लिए CAQM (Commission for Air Quality Management) और CPCB (Central Pollution Control Board) को एक ताज़ा रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

2. सौरभ भारद्वाज का दावा- BJP सरकार बंद कर रही मोहल्ला क्लीनिक

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने राष्ट्रीय राजधानी में मोहल्ला क्लिनिक(Mohalla Clinic) बंद होने के मुद्दे पर रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला बोला है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा मोहल्ला क्लिनिक बंद किए जाने से सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरियां चली गई हैं और आम जनता को मिलने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा “अरविंद केजरीवाल ने कई बार दिल्ली की जनता को कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो आपकी सुविधाएं एक-एक करके खत्म कर दी जाएंगी। आज वही सच होता दिख रहा है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता जनता से झूठ बोले और अब स्वास्थ्य सेवाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

पढ़े पूरी खबर….

3. दिल्ली सरकार ने MCD को दिया 615 करोड़ का लोन

दिल्ली सरकार ने दिल्ली नगर निगम (MCD) को शहर की 30 से 60 फीट चौड़ी सड़कों की सफाई के लिए सफाई मशीनें खरीदने और कॉन्ट्रैक्टरों के बकाया बिलों का भुगतान करने के उद्देश्य से 615 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से लोन की पहली किस्त के रूप में 175 करोड़ रुपये MCD को जारी भी कर दिए गए हैं। सरकार ने MCD से कहा है कि आगे की किस्त जारी करने से पहले फंड के उपयोग का विस्तृत ब्योरा (Utilization Plan) जमा करना होगा।

पढ़े पूरी खबर….

4. अटेंडेंस कम होने पर भी लॉ स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षा

दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए कहा कि देश के किसी भी लॉ स्टूडेंट को केवल न्यूनतम उपस्थिति (अटेंडेंस) पूरी न होने के आधार पर परीक्षा में बैठने से रोका नहीं जा सकता। कोर्ट ने इस मामले में लॉ कॉलेजों में अनिवार्य उपस्थिति के नियमों पर गंभीर आपत्ति जताई और कहा कि यह व्यवस्था छात्रों की शिक्षा और करियर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। हाई कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) को निर्देश दिया कि वह अपने मौजूदा नियमों की समीक्षा करे और अटेंडेंस को लेकर बने बंधनात्मक प्रावधानों में आवश्यक संशोधन करे। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेजों को ऐसे छात्रों को परीक्षा से वंचित करने से पहले प्रत्येक मामले की परिस्थितियों पर ध्यान देना होगा।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

बिना प्रिंसिपल चल रहे सरकारी स्कूलों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई नाराजगीः दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने राजधानी के दो सरकारी स्कूलों में लंबे समय से प्रिंसिपल की नियुक्ति ना होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि जैसे बिना मुखिया के परिवार का संचालन कठिन होता है, वैसे ही बिना प्रिंसिपल किसी स्कूल का सुचारु संचालन संभव नहीं है। अदालत ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि इन दोनों स्कूलों में फौरन नियमित प्रिंसिपल की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। (पूरी खबर पढ़े)

10 महीनों में तिहाड़ जेल से 300 से ज्यादा मोबाइल बरामदः दिल्ली के तिहाड़ जेल(Tihad Jail) प्रशासन ने पिछले दस महीनों में कैदियों से 300 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि में जब्त किए गए फोन की तुलना में लगभग दोगुनी है। अधिकारियों के अनुसार, जेल के भीतर अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए एक स्पेशल इंटेलिजेंस सेल बनाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद मोबाइल फोन की संख्या में यह बढ़ोतरी सामने आई है। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली का सीरियल ‘ब्लैकमेलर’ गिरफ्तार : नई दिल्ली में पुलिस ने एक 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उनसे आपत्तिजनक तस्वीरें मंगवाकर पैसे वसूलता था. आरोपी की पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है. वह पहले भी बच्चों से जुड़े अपराध (POCSO एक्ट) में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल फरार चल रहा था. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m