सुप्रिया पांडे,रायपुर। दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है. आप पार्टी को चार और कांग्रेस को एक सीट मिला है. जबकि बीजेपी को एक भी सीट नसीब नहीं हुआ. दिल्ली में मिली जीत का जश्न रायपुर में भी देखने को मिला है.  यहां प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को मिटाई खिलाकर खुशी जाहिर की है.

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि इसके पहले जिस प्रकार आम आदमी पार्टी ने गुजरात के नगर निगम के साथ पंचायत चुनाव में भी जीत हासिल की वो बहुत ही खुशी की बात है. हमें इस जीत से बल मिला है.

इसे भी पढ़ें- जिस फाइव स्टार होटल में ठहरी थीं एक्ट्रेस महिमा चौधरी, वहां मिले 9 कोरोना मरीज, कर्मचारियों में दहशत का माहौल 

प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि जिस दिल्ली के सीएमडी में भाजपा का कब्जा है, उसमें आज इमानदार राजनीति की शुरुआत हो गई है. जिस प्रकार रोहिणी के उपचुनाव के 5 सीट में से 4 सीट आम आदमी पार्टी ने हासिल की है. ये इस बात का संकेत है कि आनेवाला 2022 का नगर निगम चुनाव आम आदमी पार्टी का इंतजार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- सरपंच के बेटे को जान से मारने उपसरपंच ने दी 10 लाख की सुपारी, दो तथाकथित पत्रकार समेत 11 लोग गिरफ्तार 

बता दें कि दिल्ली के रोहणी वार्ड के त्रिलोकपुरी वार्ड से आप उम्मीदवार विजय कुमार, रोहिणी-C वार्ड से आप उम्मीदवार रामचंद्र, कल्याणपुरी वार्ड से आप के प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार, शालीमार बाग नॉर्थ वार्ड से आम आदमी के उम्मीदवार सुनिता मिश्रा ने जीत हासिल की है. वहीं चौधरी बांगर वार्ड से कांग्रेस के उम्मीदवार जुबैर अहमद विजयी हुए हैं.