नई दिल्ली. शास्त्रत्त्ी पार्क फ्लाईओवर पर शनिवार शाम स्कूटी सवार कारोबारी प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया. हादसे में स्कूटी सवार के गले और हाथ में चोट आई है. पीड़ित के गले में दस टांके आए हैं.

पुलिस के मुताबिक, शास्त्रत्त्ी पार्क इलाके में रहने वाले सोनू का गांधीनगर में धागे का काम है. शनिवार शाम को वह दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे. शास्त्रत्त्ी पार्क फ्लाईओवर पर अचानक उनके गले में कुछ फंस गया. सोनू ने स्कूटी रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गले पर गहरा घाव हो चुका था.

सोनू ने हाथ से मांझा हटाने का प्रयास किया, लेकिन उंगलियों में भी चोट लग गई. किसी प्रकार उन्होंने स्कूटी रोकी और मांझा हटाया उसके बाद पीड़ित जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचे. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.