Delhi News:  नई दिल्ली : राउज एवेन्यू कोर्ट की एक विशेष अदालत ने प्रिंसिपल जज से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की 23 मई को अदालत में पेशी से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने और उसे इस अदालत के सामने पेश करने का अनुरोध किया है.

सिसोदिया ने उस दिन सुरक्षाकर्मियों पर अदालत परिसर में अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है. पूर्व डिप्टी सीएम दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में आरोपी हैं.

इसी रावेन्यू कोर्ट के लॉकअप इंचार्ज ने अर्जी दायर कर सुरक्षा कारणों से सिसोदिया को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकअप से ही अदालत के सामने पेश करने की इजाजत मांगी. पुलिस ने सिसोदिया को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश करने का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें अदालत में लाने से परिसर में ‘आप’ समर्थकों और मीडिया की मौजूदगी की वजह से अराजकता पैदा होती है. स्पेशल जज एम. के. नागपाल ने दोनों आवेदनों का निपटारा होने तक सिसोदिया को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की मंजूरी दे दी. गुरुवार को सिसोदिया की पेशी फिर ऐसे ही हुई. बता दें कि सीबीआई केस में इस साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किए गए सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

कोर्ट में दी गई अर्जी

‘आप’ के वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को अदालत में एक अर्जी देकर अनुरोध किया कि 23 मई को उनकी अदालत में पेशी के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखवाई जाए. दलील दी कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. हालांकि, लॉकअप इंचार्ज ने आवेदन देकर दावा किया कि मारपीट के आरोप झूठे हैं. स्पेशल जज एम. के. नागपाल ने प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज (सीवीआई) को पत्र भेजकर उस दिन की फुटेज सुरक्षित रखे जाने और अगली सुनवाई पर उसे इस अदालत के सामने पेश करने का अनुरोध किया.

मामले में अगली सुनवाई 19 जुलाई को सुबह 10:30 बजे होगी. अदालत ने कहा कि तब तक पक्षकार चाहें तो अपने-अपने जवाब दायर कर सकते हैं. उसी दिन इन अर्जियों पर दोनों पक्षों की वहस सुनी जाएगी.