नई दिल्ली . इस वर्ष मुहर्रम 16, 17 जुलाई को मनाया जाएगा. दोनों दिन ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. इनमें सबसे बड़ा जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर नई दिल्ली होते हुए लोधी कालोनी स्थित कर्बला पर सम्पन्न होगा. मुहर्रम के दिन ताजिया जुलूस को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सभी से उसका पालन करने को कहा है. लोगों से दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि वो आज और कल ट्रैफिक गाइडलाइन के हिसाब से वे जुलूस वाले मार्गों से निकलने से बचें.

दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार मुहर्रम पर पहला जुलूस मंगलवार रात नौ बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से शुरू होगा और कमरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से होकर गुजरेगा. जुलूस फिर उसी रास्ते से वापस भी आएगा.

एक और जुलूस पुरानी पुलिस चौकी, अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार और जामा मस्जिद से निकाला जाएगा. इसे भी उल्टे रास्ते से वापस ले जाया जाएगा.

निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिया सीधे कर्बला पहुंचेंगे. पूर्व, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण शाहदरा और पश्चिम जिलों में भी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे.

पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार जुलूस बुधवार को सुबह 11 बजे फिर से बनेगा और उसी मार्ग का अनुसरण करते हुए कर्बला जोर बाग के लिए आगे बढ़ने के लिए कलां महल में एकत्र होगा. देश बंधु गुप्ता रोड पर चलने वाली और अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली सिटी बसें आराम बाग में रोक दी जाएंगी. बसें चित्रगुप्त रोड-पहाड़गंज के रास्ते वापस आएंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसों को भी आराम बाग में रोका जाएगा.

कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट जाएंगी और उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और काली बाड़ी मार्ग से वापस आएंगी. वापसी में ये बसें भगवान दास रोड-तिलक मार्ग से चलेंगी.

तुगलक रोड से आने वाली और केंद्रीय सचिवालय तथा कनॉट प्लेस जाने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड, क्यू-पॉइंट, मान सिंह रोड, मौलाना आजाद रोड से डायवर्ट किया जाएगा और उनकी यात्रा विज्ञान भवन के सामने समाप्त होगी. इस रूट की बसें जनपथ से वापस लौटेगी.

इसके अलावा, अन्य स्थानीय जुलूसों के कारण मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, रोड नंबर 56 (आनंद विहार टर्मिनल के सामने), पंखा रोड, जखीरा से किशनगंज तक नजफगढ़ रोड आदि पर भी यातायात प्रभावित होने की संभावना है.

बुधवार शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की योजना बनाने वाले घर से कुछ समय  पहले निकलें. नई दिल्ली जाने वालों को कनॉट प्लेस जाने से बचना चाहिए और तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग या राजघाट और जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होकर स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ पहुंचना चाहिए.

जामा मस्जिद रोड, अजमेरी गेट रोड, आसफ अली रोड, चावड़ी बाजार रोड, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल, कृष्ण मेनन मार्ग, रफी मार्ग, अरबिंदो मार्ग, बाराखंभा रोड, जनपथ, मोतीलाल नेहरू मार्ग, संसद मार्ग, तुगलक रोड, केजी मार्ग, लोधी रोड और अशोका रोड, जोर बाग रोड पर दोपहर 12 बजे से रात 9 बजकर 30 मिनट तक यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी.