नई दिल्ली। कांग्रेस सेवा दल की यात्रा को दिल्ली पुलिस ने छतरपुर के पास रोक दिया. सेवा दल के कार्यकर्ता 56 दिन की गुजरात, राजस्थान, हरियाणा की यात्रा कर दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लाल लाल जी देसाई ने बातचीत में कहा कि सेवादल के देशभर के कार्यकर्ता गुजरात से राजस्थान और हरियाणा होते हुए 1,230 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली पहुंचे हैं. किसी भी राज्य की पुलिस में सेवा दल की तिरंगा यात्रा पर रोक नहीं लगाई, लेकिन दिल्ली पहुंचते ही छतरपुर मंदिर के पास उन्हें आगे यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि रविवार देर रात सेवादल के 400 कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और रातभर विश्राम करने के बाद उन्हें सुबह कांग्रेस मुख्यालय पहुंचना था, लेकिन सुबह दिल्ली पुलिस के एसीपी ने उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव: दुर्गेश पाठक होंगे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी, राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई है सीट

लालजी देसाई

दिल्ली पुलिस नहीं दे रही तिरंगा यात्रा को इजाजत

कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लाल लाल जी देसाई ने कहा कि सोमवार को सेवादल के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय मंगलवार को अंबेडकर भवन और बुधवार को राजघाट पहुंचना था, जिसमें देशभर के कार्यकर्तार्ओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन दिल्ली पुलिस इसकी इजाजत नहीं दे रही है कि तिरंगा यात्रा को आगे बढ़ाया जाए. लालजी देसाई ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी का यह प्रयास है कि दिल्ली की सड़कों पर तिरंगा दिखाई ना दे, यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी इस तिरंगा यात्रा पर रोक लगा दी है. हालांकि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है और छतरपुर मंदिर के पास एक धर्मशाला में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार करवाएगी दिल्ली की 12 सड़कों की मरम्मत, 16.03 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मिली मंजूरी

गुजरात के गांधीधाम से दिल्ली के राजपथ तक गौरव यात्रा

गौरतलब है कि गुजरात के गांधीधाम से दिल्ली राजपथ तक आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा गौरव यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई के नेतृत्व में चल रही गौरव यात्रा का समापन समारोह दिल्ली स्थित राजघाट पर 1 जून को प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग बेटी पर ही रखता था बुरी नजर, मौका देख किया यौन शोषण, पुलिस लॉकअप में आरोपी की संदिग्ध मौत