Jaguar Land Rover India (जगुआर लैंड रोवर इंडिया) ने सोमवार को एलान किया कि उसने देश में ऑल-न्यू Range Rover Sport (रेंज रोवर स्पोर्ट) मॉडल की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने नई 2023 Range Rover Sport एसयूवी की बिक्री करीब छह महीने पहले शुरू कर दी थी. जिसके बाद अब एक बार फिर से बुकिंग विंडो को खोल दिया गया है. लेकिन कंपनी पहले इस एसयूवी की एडवांस बुकिंग करवा चुके ग्राहकों तक उसकी डिलीवरी CBU के माध्यम से करेगी.

नई थर्ड जनरेशन रेंज रोवर स्पोर्ट कार में अहम बदलावों के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. नई 2023 रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत भारत में 1.64 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. नई 2023 Range Rover Sport एसयूवी को भारत में चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें – SE, HSE, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन शामिल हैं. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

2023 Range Rover Sport का डिजाइन और इंजन ऑप्शन

2023 Range Rover Sport कई खूबियों से लैस हैं. डिजाइन के मामले में लैगशिप पांचवीं पीढ़ी की रेंज रोवर एसयूवी से मिलता-जुलता है. इसमें आगे की तरफ LED DRLs के साथ स्लिम ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलते हैं. साइड प्रोफाइल बिल्कुल साफ-सुथरी दिखती है और यह मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलती है. पीछे की तरफ इसमें फिर से स्लिम एलईडी टेललैंप्स हैं और बीच में रेंज रोवर की बैजिंग है. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

पावरट्रेन विकल्पों की बात करें, तो लैंड रोवर इंडिया की वेबसाइट पर रेंज रोवर स्पोर्ट के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ केवल 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड डीजल यूनिट के बारे में बताया गया है. यह 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 346 hp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, वेबसाइट में पेट्रोल मोटर के स्पेसिफिकेशन का भी उल्लेख है और इसकी कीमतों का खुलासा बाद में होने की उम्मीद है.