UGC-NET Paper Leak Case: NTA की ओर से 18 जून को देश भर में आयोजित की गई UGC-NET 2024 परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने रद्द कर दिया है। एग्जाम में गड़बड़ी की आशंका के कारण परीक्षा को रद्द किया गया है। UGC-NET परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए इस मामले की जांच CBI को सौंपी है।

Monolith: फिर दिखा शीशे जैसा चमकने वाला रहस्यमय खंभा ‘मोनोलिथ’, दुनियाभर में मचा हड़कंप, 4 साल पहले कोरोना काल के दौरान देखा गया था, फिर किसी अनहोनी की….?

UGC-NET Paper Leak Case में शिक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद अब सभी को इस बात इंतजार है कि क्या NEET UG मामले को लेकर भी सरकार कोई इसी तरह का बड़ा निर्णय लेगी। क्योंकि NEET UG Paper Leak में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं और अभ्यर्थी भी फिर से परीक्षा लेने की मांग करे रहे हैं। हालांकि  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पूरी परीक्षा को फिलहाल रद्द करने से इंकार कर दिया है।

Lok Sabha Speaker की कुर्सी को लेकर ‘NDA’ को मात देने के लिए ‘INDIA’ ने चली ये चाल? TDP को दिया ये बड़ा ऑफर

NEET परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का तर्क है कि UGC-NET की परीक्षा सिर्फ 11 लाख लोगों ने दी है। सरकार ने उसे रद्द कर दिया है तो नीट की परीक्षा तो 24 लाख बच्चों ने दी थी। इतने सारे बच्चों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा क्यों रद्द नहीं की जा रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नीट यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग गई है। साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग गई है। अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. ऐसे में पूरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा से एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।

Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने NDA सरकार को लेकर किया ऐसा दावा… जिसे जानकर बढ़ जाएगी BJP की ‘BP’

पटना से गिरफ्तार अभ्यर्थी अनुराग यादव ने किए बड़े खुलासे

मामले में बुधवार को नया खुलासा हुआ। नीट यूजी पेपर लीक मामले में पटना से गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थी अनुराग यादव ने अपने बयान में कहा कि उसे परीक्षा से एक दिन पहले रात में पेपर मिल गए थे। अनुराग पटना के NHAI गेस्ट हाउस में परीक्षा से पहले वाली रात में रुका था। अनुराग ने अपने बयान में कहा कि मुझे मेरे फूफा यानी सिकंदर यादवेंद्र ने कोटा से यह कह कर बुलाया था की परीक्षा के लिए सेटिंग हो गई है। मेरा परीक्षा केंद्र पटना डिबाई पाटील स्कूल था. परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।

Law Against Anti Conversion: धर्म परिवर्तन के खिलाफ बनने जा रहा है अलग कानून? जानिए क्या होंगे प्रावधान

अनुराग यादव पटना के सरकारी गेस्ट हाउस में एक मंत्री की पैरवी से ठहरा था। ठहरने की सारी व्यवस्था सिकंदर यादवेंद्र ने की थी। नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। वहीं पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सिकंदर को भी गिरफ्तार किया गया है। जल संसाधन विभाग में कार्यरत सिकंदर को गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड कर दिया। अब तक मामले में 13 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें नीट यूजी परीक्षा में शामिल 5 अभ्यर्थी भी हैं। वहीं मामले में पूछताछ के लिए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के 9 अभ्यर्थियों को 18 और 19 जून को बुलाया गया था।

Tamil Nadu: तमिलनाडु में जहरीली शराब से मातम, 33 लोगों की मौत, 60 अस्पताल में भर्ती

पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद ने रातभर आंसर रटवाया था

पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था। उसने बताया कि किस तरह से छात्रों को एग्जाम से एक दिन पहले क्वश्चेन पेपर के आंसर रटवाए गए थे। इसके बदले छात्रों से लाखों रुपये वसूले गए थे। लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूलनामे में कहा कि नीट परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हो गया था। एग्जाम से एक दिन पहले क्वेश्चन पेपर और आंसर अभ्यर्थियों को दिया गया। उन्हें रात भर आंसर रटवाया गया था। क्वेश्चन पेपर के बदले अभ्यर्थियों से 30-32 लाख रुपये लिए गए थे। पेपर लीक के मास्टरमाइंड ने अपने कबूलनामे में कहा है कि मेरे फ्लैट से पुलिस को नीट एग्जाम का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट के जले हुए अवशेष मिले हैं। उसने भी कबूल किया है कि वह पहले भी पेपर लीक कराता रहा है।

किसानों के लिए खुशखबरीः MSP को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कैबिनेट बैठक में इन 14 फसलों पर लिया फैसला, PM ने कही ये बड़ी बात

पटना में किराए के फ्लैट में रह रहा था पेपर लीक का मास्टरमाइंड

बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर पुलिस थाने में अमित आनंद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यहां पर पुलिस ने उससे पूछताछ की है, जहां उसने पेपर लीक की बात को कबूल किया है। कबूलनामे की कॉपी के मुताबिक, पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित मुंगेर जिले का रहने वाला है। हालांकि, वह वर्तमान में पटना के एजी कॉलोनी के एक किराए के फ्लैट में रह रहा था। इस कबूलनामे में उसने बताया है कि किस तरह से उसकी मुलाकात उन छात्रों से हुई, जिन्हें आंसर रटवाए गए थे।

रात के अंधेरे में SEX करने में अंतर्लीन थे प्रेमी-प्रेमिका, तभी ग्रामीणों की पड़ गई नजर और हो गया खेला?

सुप्रीम कोर्ट ने NTA को लगाई फटकार

 बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को अमूल्य विजय पिनापति और नितिन विजय की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की। याचिकाओं में नीट के पेपर लीक होने की जांच करने की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NTA को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते। कोर्ट ने एनटीए और केंद्र को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

ये खबरें भी पढ़ेः-

NEET UG Paper Leak: एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ था पेपर, मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा

NEET UG Paper Leak में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इन 3 छात्रों के पास पहले से था पेपर… फिर भी नहीं कर पाए टॉप, पटना में NHAI गेस्ट हाउस में रुके थे छात्र, पूरी रात रटे आंसर

NEET परीक्षा में धांधली को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

NEET UG Paper Leak: नीट विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने NTA को लगाई फटकार, एनटीए और केंद्र से मांगा जवाब, कहा- 0.001% भी लापरवाही हुई है तो… 

NEET-UG Paper Leak में बड़ा खुलासा: 30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर, EOU के हाथ लगे 6 पोस्ट डेटेड चेक

NEET पेपर लीक की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

NEET UG Exam: जानिए नीट परीक्षा में क्या है ‘ग्रेस मार्क्स’ जिसे लेकर छिड़ा है महासंग्राम, छात्र सड़कों पर कर रहे आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या थमेगी ये आग!

NEET परीक्षा में धांधली: आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, जबलपुर की छात्रा ने दायर की याचिका 

NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

NEET परीक्षा दोबारा कराने के लिए SC में याचिका दायर

NEET Exam को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर वारः बोले- नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और…

NEET Exam Results : 1,600 छात्रों की शिकायतों का विश्लेषण करेगी उच्चस्तरीय समिति

MP की छात्रा ने कोटा में किया सुसाइड: बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदी, NEET में कम नंबर आने से उठाया खौफनाक कदम  

NEET परीक्षा परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौतीः जबलपुर की छात्रा ने लगाई याचिका, नीट परीक्षा में भेदभाव और भ्रष्टाचार का आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H