सत्या राजपूत, रायपुर. अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर विधवा महिलाओं का 89 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. आज महिलाएं अपनी मांग को लेकर धरना स्थल बुढ़ा तालाब से विधानसभा का घेराव करने निकली. रास्ते में ही पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

संतोषी राठौर ने सवाल उठाते हुए कहा कि 89 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. छत्तीसगढ़ महतारी के जमीन में महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. हम अपने हक की बात कर रहे हैं. सरकार ने वादा किया था, लेकिन अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है.

पूर्णिमा श्रीवास ने कहा, अब हम नियुक्ति पत्र लेकर घर जाएंगे या फिर यही धरना देते अपने प्राण त्याग देंगे. अनुकंपा हमारा अधिकार है. ड्यूटी करते हुए हमारे पति की मौत हुई है, लेकिन नियम कानून का हवाला देते हुए हमें लटका दिया गया है, लेकिन अब तक की बात नहीं बनी है. जब हम घेराव करने जा रहे हैं तो पुलिस को सामने कर हमें रोका गया है.

माधुरी चंद्रा, एम रूपा ने कहा, पहले भी हमने 90 दिनों की हड़ताल किया. उस समय कमेटी गठित की गई और एक माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया, लेकिन आज 1 साल से ज्यादा हो गया न रिपोर्ट आई है और न ही कोई संज्ञान लिया गया है. छल करके हमारे हड़ताल को खत्म कराया गया था, लेकिन अब हड़ताल खत्म नहीं करेंगे. अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे. अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए तमाम तरीकों से धरना प्रदर्शन हड़ताल किए. मुंडन कराए, खप्पर रैली निकाले, शव यात्रा निकाले, मंत्रियों का घेराव किए, सब ने आश्वासन दिया, लेकिन समाधान अब तक नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें – राजधानी और न्यायधानी में कैदी फरार : CG पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूद गया बंदी, अंबेडकर अस्पताल से भी भाग निकला आरोपी

Corona Cases In India : भारत में ओमिक्रॉन के 11 सब-वेरिएंट मिले, अब तक 124 विदेशी यात्री कोरोना पॉजिटिव

CG NEWS : खून से लथपथ फांसी पर लटकी मिली महिला की लाश, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

CNG-PNG Price News : एक बार फिर तगड़ा झटका, गैस की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए कितने बढ़ गए दाम…

India and Sri Lanka के बीच दूसरा टी-20 आज : सीरीज जीतने उतरेगा भारत, चोटिल संजू सैमसन टीम से बाहर, जानिए कैसा रहेगा मौसम…

Natural Farming : इस महिला के लिए प्राकृतिक खेती बनी वरदान, कम लागत से बंपर कमाई, जानिए खेती के तरीके…