रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लेमरू हाथी प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया है. विरोध को देखते हुए कांग्रेस ने भी अब प्रोजेक्ट को फिलहाल स्थगित रखने की मांग की है. कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कलेक्टर सरगुजा को पत्र प्रेषित कर लेमरू हाथी प्रोजेक्ट से जुड़ी गतिविधियों को फिलहाल स्थगित रखने की मांग की है. और साथी ही जिला अध्यक्ष ने कहा है कि बावजूद इसके लेमरू प्रोजेक्ट लाया जाता है तो वह ग्रामीणों के साथ हैं.

गौरतलब है कि हाथियों के सुरक्षित रहवास के लिए लेमरू हाथी प्रोजेक्ट राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है. इसी को देखते हुए सरगुजा और कोरबा जिले के बड़े वन क्षेत्र को मिलाकर हाथियों के सुरक्षित रहवास को विकसित किया जाना है. जिसमें सरगुजा जिले के उदयपुर और लखनपुर ब्लाक के 39 गांव इस प्रोजेक्ट के दायरे में आ रहे हैं. बीते दो अक्टूबर को संबधित पंचायतों की ग्राम सभाओं में इस मुद्दे को भी रखा गया था. ग्राम पंचायतों से प्रोजेक्ट के लिए सहमति जरूरी है इसकी कोशिश शुरू हो गई है.

इधर,ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे है और किसी भी हाल में लेमरू प्रोजेक्ट के लिए अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है. बाहरी व्यक्तियों के इस मामले में दखलअंदाजी पर भी सवाल उठा रहे हैं. साथ ही सरपंचों के द्वारा चोरी छुपे प्रस्ताव पारित कराने पर भी ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.  इस प्रोजेक्ट में हजारों ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं.

जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा की कांग्रेस ने भी प्रोजेक्ट को फिलहाल स्थगित रखने कहा है. और कलेक्टर सरगुजा को प्रेषित पत्र में अवगत कराया है कि लेमरू प्रोजेक्ट का ग्रामवासियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. जिसको देखते हुए पूर्णतः इस प्रोजेक्ट को बंद करने की कवायद की जा रही है..अगर यह प्रोजेक्ट खोलने का प्रयास किया गया तो हम इसका पुर जोर तरीके से  ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध करेंगे.