शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, दीपक बैज पहले अपनी पार्टी को संभाल लें. खुद की पार्टी का कोई ठिकाना नहीं है. अपनी पार्टी को संभाल नहीं पा रहे हैं. दीपक बैज पहले अपनी और अपने पार्टी की चिंता करें. जिनका शुभचिंतक दीपक हो उसका बंटाधार तय है.

छत्तीसगढ़ के ओबीसी नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी अभी भी चीर युवा बने हुए हैं. 25 वर्ष राजनीति करते हो गए आज तक उन्हें इस देश की राजनीति की समझ नहीं है. महलों में रहने वाले गरीबों की स्थिति को क्या जानेंगे. उनको जो सीखा देते हैं वह वहीं करते हैं.

ओबीसी समाज से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस द्वारा मौका दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, भूपेश को मौका दिया गया तो देखो इस प्रदेश की क्या हालत कर दी. कितने जेल में, कितने बेल में हैं, हिसाब लगाओ कितना भ्रष्टाचार हुआ. छत्तीसगढ़ का पीएससी सिस्टम करप्ट कर दिया. राज्य में हर जगह भ्रष्टाचार का मामला सामने आया.