रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने पर्यटन विभाग का घेराव किया है. इस घेराव के दौरान बजरंग दल ने पर्यटन विभाग को चेतावनी दी है. राष्ट्रीय बजरंग दल ने पर्यटन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 15 दिन के भीतर भगवान राम की मूर्ति नहीं बदली गई, तो हम प्रदेश स्तर आंदोलन करेंगे. इस मौके पर पुलिस और बजरंग दल के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल जिला रायपुर के कार्यकर्ताओं ने रायपुर जिला अध्यक्ष भीम साहू और ग्रामीण जिला अध्यक्ष भुनेश्वर सेन के नेतृत्व में राजधानी रायपुर के करीब चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान राम जी की विकृत मुर्ती बदले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने पर्यटन विभाग के संचालक को ज्ञापन देकर चेताया कि यदि 15 दिनों के अंदर भगवान राम जी की विकृत प्रतिमा नहीं बदली गई, तो राष्ट्रीय बजरंग दल इस मामले को लेकर समूचे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा.

इसे भी पढ़ें – Big Breaking: बिलासपुर रेंज में 999 पुलिस कर्मचारियों के तबादले …

इस आंदोलन में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत महामंत्री दीपक दुबे ने कहा कि सरकार की कोई भी एजेंसी अपने विभाग के लिए फर्निचर, स्टेशनरी आदि उसकी गुणवत्ता देखकर खरीदती है, वहीं करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री राम जी की मुर्ती स्वीकृत करने से पहले हिन्दुओं की धार्मिक आस्था का ख्याल नहीं रखा गया.

इसे भी पढ़ें – Padma Shri Award :सिर पर मैला ढ़ोने वाली ऊषा चौमर को मिला पद्मश्री… सुने उनकी प्रेरणादायक कहानी उनकी ही जुबानी 

सरकार ने जल्दबाजी में भगवान श्री राम जी की विकृत मुर्ती स्थापित कर दी है, राष्ट्रीय बजरंग की मांग है कि करोड़ों हिन्दुओं के दिलों में विराजमान भगवान राम की छवि के अनुरूप प्रतिमा स्थापित किया जाए. यदि पर्यटन विभाग 15 दिनों के अंदर मुर्ती नहीं बदलती है, तो राष्ट्रीय बजरंग दल जिम्मेदार अधिकारियों के मुंह में कालिख पोतने सहित समुचे प्रांत में उग्र आंदोलन करेगा.