कांकेर। आदिवासी समाज के लोगों ने पखांजुर थाने का घेराव कर दिया. इन लोगों ने सड़क को करीब 5 घंटे तक जाम करके रखा. दरअसल, मामला दुर्गा पूजा और रावण दहन से जुड़ा हुआ है.

आदिवासी समाज के लोग रावण दहन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि रावण दहन से इनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जिन्होंने रावण का दहन किया है.

दरअसल, इस इलाके में कई दिनों से आदिवासी और बंग समाज के बीच जबर्दस्त तनाव देखने को मिल रहा है. आदिवासी समाज के लोग बंग समाज के लोगों के बढ़ते दखल से नाराज़ हैं. इनकी नाराज़गी उस वक्त और बढ़ गई जब आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी पार्षद लोकेश सोरी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर दुर्गा पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इसके खिलाफ आदिवासी समुदाय और भड़क और थाने का घेराव कर दिया.

इन लोगों ने दो टूक कहा कि अगर देवी दुर्गा पर टिप्पणी से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो रावण के दहन से आदिवासी समाज की भावनाएं भी आहत हुई हैं. जब तक रावण दहन करने वालों पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाता उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसी मांग को लेकर आदिवासी समाज सोमवार को संविधान की किताब रखकर आंदोलन कर दिया.आंदोलन की पुलिस को कोई खबर नहीं थी. आदिवासी समाज के लोग जब गोंड़वाना भवन में जमा होने लगे तो आनन फानन में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. आदिवासी समाज के पनकू कडियाम, सुखरंजन उसेंडीने कहा पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आईपीसी की धाराएं लागू नहीं होती है. इसके बाद एसडीएम विनय पोयाम भी घटना स्थल पर पहुंचे और आदिवासी नेताओं से बात कर संविधान के आधार पर ही कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब पांच घंटे बाद प्रदर्शन बंद हुआ.

प्रदर्शन का वीडियो देखिए

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Kk91vGzXkSw[/embedyt]