संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 37 प्रत्याशिओं की सूची जारी की है. जिसके बाद विधानसभा में दावेदारी करने वाले कांग्रेस के नेताओं में टिकट न मिलने से विरोध के तेवर दिखाई देने लगे है. मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा सीट से जिला पंचायत उपाध्यक्ष शत्रुहन लाल चंद्राकर ने टिकट के लिए दावेदारी किया था. कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी की गई सूची में लोरमी विधानसभा से शत्रुहन लाल चंद्राकर को प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद लोरमी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में असंतोष स्पष्ट दिखाई दे रहा है. सोमवार को शत्रुहन लाल चंद्राकर के टिकट से खफा सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी सहित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने के साथ विरोध कर रहे है.


बता दें  कि लोरमी विधानसभा में कांग्रेस की टिकट फाइनल होते ही विरोध का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं लोरमी विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से शत्रुहन लाल चंद्राकर को टिकट मिलने के बाद से लोरमी में 2500 कांग्रेसियों द्वारा इस्तीफे की पेशकश किया है. जिसके मद्देनजर हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और कुछ पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर त्रिपाठी के समक्ष प्रस्तुत किया है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मानें तो उनके द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है की जिस प्रत्याशी को लोरमी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जा गया है. वो जीतने वाला प्रत्याशी नहीं है. साथ ही लोरमी में स्थानीय प्रत्याशी की लगातार मांग की जा रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि बाहर के व्यक्ति को जबरन थोपने का भी आरोप लगाया जा रहा है. वहीं कार्यकर्ताओं की मांग है की लोरमी विधानसभा से जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दी जाए.

इस्तीफे की पेशकश करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र में सागर सिंह एक ऐसे नेता है. जिनका क्षेत्र में जनाधार है और लोकप्रिय भी है. साथ ही धर्मजीत सिंह के कांग्रेस छोड़ कर जाने के बाद से ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रहते हुए कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है.

लोरमी के एक कार्यकर्ता ने टीएस सिंह देव से उनके मोबाइल पर पर्सनल में चैटिंग कर के प्रत्याशी बदलने की बात कही तब सिंहदेव ने कहा की बुनियादी स्तर पर सागर सिंह ने अच्छे कार्य किये है लेकिन उससे बड़ी सामाजिक संतुलन बनाने की बात जरूरी रहती इस लिहाज से ये जरूरी था. कहते हुए उन्होंने उस कार्यकर्ता से क्षमा मांग लिया.

प्रदेश में आला नेताओं की अपनी अलग दलील है वे अपनी चहेतों को टिकिट देने और सामाजिक संतुलन बनाने पर अड़े रहे उसका नतीजा ये हुआ कि लोरमी में भी एक ऐसे ही प्रत्याशी को टिकिट दे दिया गया. जो स्थानीय नहीं है और उसको टिकिट मिलते है कांग्रेसियो का विरोध शुरू हो गया है.  वहीं जिला उपाध्यक्ष नंद किशोर त्रिपाठी ने बताया कि लगातार मेरे पास कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की इस्तीफा देने को लेकर फोन कॉल आ रहे है.

साथ ही हजारों की तादात में इस्तीफे की पत्र लेकर लोग मेरे पास पहुंच रहे हैं. वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों कहना है कि अगर योग्य और जिताऊ प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलता है तो कल की तारीख में और भी लोरमी ब्लॉक कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी अपना इस्तीफा देंगे.

वहीं किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता भागवत साहू और एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष देवी जायसवाल सहित हजारों  कार्यकर्ताओं के द्वारा आज लोरमी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से शत्रुहन लाल चंद्राकर का टिकट काटकर स्थानीय प्रत्याशी सागर सिंह ठाकुर को टिकट देने की मांग प्रमुखता से किया जा रहा है. ऐसे में जानकारों के मुताबित लोरमी से विधानसभा प्रत्याशी घोषणा होने के बाद एक बड़ा नुकसान कांग्रेस पार्टी को होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं अब देखना होगा आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण लोरमी विधानसभा का क्या होगा.