कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दिनोंदिन डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच ग्वालियर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 300 को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में 102 संदिग्ध लोगों की जांच में 17 डेंगू के मरीज सामने निकल कर आए हैं. जिनमें 11 मरीज ग्वालियर जिले के शामिल हैं. बाकी ग्वालियर चंबल संभाग के मरीज हैं.
इसे भी पढ़ेः कमलनाथ को बूढ़ा बताने पर CM शिवराज को ‘नाथ’ किया चैलेंज, कहा- कैसी रेस लड़ना है, आइए लड़ते हैं!
आपको बता दें कि जिस तेजी के साथ ग्वालियर में डेंगू पैर पसार रहा है उसने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है. यही कारण है कि डोर टू डोर सर्वे और लारवा नष्टीकरण के साथ ऐसे क्षेत्र जिन इलाकों से डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, वहां फागिंग के काम में तेजी लाई जा रही है.
वर्तमान में डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रहार महाअभियान भी चलाया जा रहा है. इस दौरान आम लोगों की लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं. लोग अपने घरों के अंदर कूलर, पुराने टायर, मिट्टी के सकोरे में पानी भरे हुए हैं. जिनमें लारवा आसानी से मिल रहा है. ऐसे में सभी को जागरूक होना होगा तभी डेंगू की कहर पर रोक लगाना संभव हो पाएगा.
इसे भी पढ़ेः गांधी जयंती पर कांग्रेस ने शुरु की 121 दिवसीय ‘महात्मा गांधी जनसेवा अभियान’, 2022 में पूरा होगा पहला चरण
मंदसौर में मिले सबसे ज्यादा मरीज
बता दें कि मंदसौर जिले में डेंगू के मामले लगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. इस सीजन में अब तक डेंगू के 1031 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से ज्यादातर मरीज शहर के हैं. डेंगू पर काबू पाने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन ने स्पेशल स्क्वाड का गठन किया है. जिसमें तकरीबन डेढ़ सौ लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक