इटावा. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) पहले ही पूरी तरह पंचर हो गई है, अब निकाय चुनाव में जनता उसके टायर ट्यूब भी खोलने के लिए तैयार है.

दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज इटावा पहुंचे थे. जहां भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केशव मौर्य ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त हो चुकी है. साइकिल पहले से ही पंचर थी अब जनता टायर ट्यूब खोलने के लिये तैयार है.

डिप्टी सीएम नेनिकाय चुनाव को लोकसभा का सेमी फाइनल बताया. उन्होंने कहा कि शहर पूर्व के नगर पालिका चेयरमैन की भ्रष्टाचार की जांच करवा कर जेल भेजने की चेतावनी दी. अब अगले सप्ताह 11 मई को जिले के सभी निकायों में मतदान होना है. राजनैतिक दल अपने अपने प्रत्याशी के लिए पूरी जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि इटावा कभी अपराध और गुंडागर्दी का गढ़ माना जाता था. बिना एक परिवार की इच्छा के आप लोकतंत्र में रहते हुए भी अपनी इच्छा से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते थे. आज मोदी जी और योगी जी की सरकार में किसी की हिम्मत नहीं की वो आपको वोट डालने से रोक सके.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus